बांदा:भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फिल्म 'सबका बाप, अंगूठा छाप' के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. निरहुआ और उनकी टीम के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लिहाजा फ़िल्म की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. वहीं, निरहुआ और उनकी टीम के सदस्यों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कोरोना की चपेट में आए निरहुआ
शूटिंग सेट पर नहीं हो रहा था कोरोना गाइडलाइंस का पालन
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'सबका बाप, अंगूठा छाप' फिल्म की शूटिंग के सेट पर कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा था. यहां पर शूटिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती थी. कोरोना गाइडलाइन्स की यहां पर जबरदस्त अनदेखी की जाती थी. स्वास्थ्य खराब होने के चलते मंगलवार को निरहुआ और उनकी फिल्म के सेट के दो सदस्यों ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसे भी पढ़ें -पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित, घर पर चल रहा इलाज