भदोही: जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल (Maharaja Chet Singh District Hospital) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई मरीजों के पास बाहर की दवाएं लिखी हुई पर्चियां मिली. इस पर डीएम ने नाराजगी जताई. डीएम ने बाहर की दवा लिखने वाले दो डॉक्टरों पर पांच- पांच हजार रुपये का जुर्माना (Bhadohi DM fined the doctors) लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
जिला अस्पताल में बाहर की दवा लिख रहे दो डॉक्टरों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना - महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण
महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल (Maharaja Chet Singh District Hospital) में बाहर की दवा लिख रहे दो डॉक्टरों पर भदोही डीएम ने पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही उन डॉक्टरों से स्पष्टीकरण भी मांगा है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जब जिला अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां कई मरीजों के पास बाहर की दवाओं के पर्चे मिले. इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. जिलाधिकारी ने मौजूद डॉक्टरों से सवाल किया कि जब जिला अस्पताल में दवाएं उपलब्ध है तो बाहर की दवाएं क्यों लिखी जा रही हैं? डीएम ने दो बाहर की दवा लिखने वाले दो डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही दोनों डॉक्टरों को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक विजय मिश्रा के करीबियों की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त