उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दहेज से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने से लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं गए और दुल्हन इंतजार करती रही. साढ़े पांच लाख रुपये पाने के बाद भी लड़के पक्ष वाले और दहेज की मांग कर रहे थे.

etv bharat
बांदा में दहेज न मिलने के कारण दुल्हन के घर नहीं पहुंची बारात.

By

Published : Nov 30, 2019, 11:54 PM IST

बांदा:दहेज के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं, लेकिन आज भी दहेज को लेकर कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के बांदा में सामने आया है, जहां शादी के दिन ऐन मौके पर वर पक्ष अपने मनमुताबिक दहेज न मिलने से नाराज होकर बारात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे ही नहीं पहुंचा, जिसके बाद कन्या पक्ष सदमे में है.

देखें वीडियो.

पूरा मामला अतर्रा क्षेत्र के बल्लान का है, जहां 28 नवम्बर को बबेरू क्षेत्र से बारात आनी थी. लड़की पक्ष ने तैयारियां पूरी कर ली थीं. साज सज्जा, पकवान और सभी इंतजाम पूरे थे. यहां तक कि गांव के लोग खाना भी खाने लगे. इंतजार था तो बस बारात के आने का, लेकिन रात 10 बजे तक जब बारात नहीं पहुंची तो लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को फोन कर जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: कंधे पर मरीज और स्टेचर में सामान, अजीब हैं इस अस्पताल की दास्तान...

लड़के पक्ष के लोगों ने बारात नहीं आने की बात बताई. फिर भी लड़की पक्ष ने सुबह तक बारात के आने का इंतजार किया और जब बारात नहीं आई तो मामले की शिकायत पुलिस से की.

लड़की पक्ष वालों ने आरोप लगाया कि उन्होंने तिलक में साढ़े पांच लाख रुपये दहेज दिया था और शादी के दिन लड़के पक्ष वालों ने रात को 1 लाख रुपये और बाइक की मांग की, जिसे उन्होंने बाद में देने का भरोसा दिलाया, लेकिन वो रात में ही मांग पूरी करने को अड़े रहे ओर बारात लेकर नहीं आए.

पीड़ित पति से तहरीर मिली है, जिस पर हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक मिश्रा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details