बांदा:ग्रामीणों ने बिजली के बिलों में संशोधन कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग करते हुए सोमवार को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों ने एसडीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. वहीं ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो आगे वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां एक महीने पहले ही विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ है, लेकिन उन्हें पूरे एक साल का बिजली का बिल भेज दिया गया है. वहीं एसडीओ बिजली ठीक कराने के नाम पर लोगों से अपने कर्मचारियों के माध्यम से पैसे वसूल करते हैं.
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव का है, जहां एक गांव के बीस से ज्यादा लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर इन्होंने जिलाधिकारी को बिजली के बिलों को ठीक कराने और एसडीओ पर दबंगई और उपभोक्ताओं से धन उगाही कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा. वहीं समस्या का निस्तारण न किए जाने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को आगे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.