बांदा :बांदा जिले में 2021 के फरवरी के में हुई एक अधेड़ शख्स की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया. 36 साल पहले हुई अपने ताऊ की हत्या का उसके 2 भतीजों ने बदला लेने के उद्देश्य से एक अधेड़ शख्स की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद अधेड़ के धड़ को हत्यारों ने नदी में फेंक दिया था, वहीं नरमुंड को जमीन में गाड़ दिया था.
जांच में जुटी पुलिस को सड़क के किनारे नरमुंड पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने नरमुंड की डीएनए जांच कराने के बाद इसकी शिनाख्त की थी. जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का मामला
दरअसल, यह पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का है. यहां का रहने वाला गया प्रसाद नाम का अधेड़ शख्स 24 फरवरी 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उसके बेटे ने देहात कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं, 7 मार्च को गांव के पास से ही एक नरमुंड पुलिस को बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नरमुंड के डीएनए सैंपल की जांच कर उसकी शिनाख्त की थी.
पुलिस के लिए यह घटना बहुत बड़ी चुनौती थी. पुलिस इस घटना की तह तक जाने में जुटी हुई थी. जिसके बाद मंगलवार को घटना के 9 महीने बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया. पुलिस के खुलासे में सामने आया है कि गांव के ही रहने वाले राजेश यादव और शिवाकांत यादव ने 36 साल पहले हुई अपने ताऊ की हत्या का बदला लेने के लिए गया प्रसाद की हत्या की थी.
दोनों हत्यारे अपने साथ 24 फरवरी 2021 को गया प्रसाद को गांव के बाहर एक नहर के किनारे ले गए थे. उसके बाद कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद गया प्रसाद के धड़ को इन्होंने केन नदी में फेंक दिया था, और उसके नरमुंड को सीमेंट की बोरी में बांधकर एक खेत में गाड़ दिया था.
'आए दिन गयाप्रसाद देता था ताने तो कर दी हत्या'
पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हत्यारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गया प्रसाद आए दिन इन दोनों लोगों को इनके ताऊ की हत्या कर देने को लेकर ताने मारा करता था. मामूली कहासुनी होने पर अक्सर में इनके ताऊ की हत्या कर देने की बात गयाप्रसाद कहा करता था. इसी को लेकर इन लोगों ने गया प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया.
आलाकत्ल व बाइक भी हुई बरामद
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में एक नरमुंड कई महीने पहले बरामद हुआ था. जिसके बाद उसकी शिनाख्त को लेकर उसके डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. नरमुंड की शिनाख्त गया प्रसाद नाम के एक व्यक्ति के रूप में हुई थी. इस घटना में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद इस घटना में राजेश यादव और उसके भाई शिवाकांत यादव का नाम प्रकाश में आया.
इसे भी पढ़ें-यूपी एसटीएफ की टीम ने यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में बागपत से आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच में यह साबित हुआ है कि इन लोगों ने ही गया प्रसाद की हत्या की थी. पूछताछ में पता चला कि ताऊ की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से इन्होंने गया प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही से आलाकत्ल कुल्हाड़ी और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप