बांदाःलॉकडाउन के दौरान कोई बेवजहा घर से न निकले इसके लिए पुलिस मुस्तैद है. इसी क्रम में जिले में एक बच्चे के जन्मदिन की जानकारी मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी बर्थडे केक, बर्थडे कैप व अन्य सामान लेकर उसके घर पहुंचे. बच्चे को बर्थडे का यह गिफ्ट दिया.
बांदाः लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने बच्चे का मनाया जन्मदिन, पहनाया बर्थ-डे कैप - बलखण्डी नाका चौकी इंचार्ज नीरज यादव
उत्तर प्रदेश के बांदा में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी एक बच्चे को जन्मदिन की बधाई देने उसके घर पहुंचे. साथ ही उन्होंने बच्चे को बर्थडे कैप और केक गिफ्ट किया.
पुलिसकर्मियों ने बच्चे को दी जन्मदिन की बधाई
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले का है, जहां पर शहर के बलखण्डी नाका चौकी इंचार्ज नीरज यादव कुछ पुलिसकर्मियों के साथ एक समाजसेवी श्यामजी निगम के घर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने उनके बच्चे राघव को जन्मदिन की बधाई दी और उसे बर्थडे कैप पहनाई. साथ ही उसे बर्थडे केक व गुब्बारे दिए. चौकी इंचार्ज ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें राघव के जन्मदिन के बारे में जानकारी मिली थी.
राघव के पिता ने बताया कि, लॉकडाउन में नहीं सोचा था कि राघव का जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने आकर ऐसा गिफ्ट दिया है जो कभी भूलने वाला नहीं है.