लखनऊ/दिल्ली : बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा का टिकट भाजपा ने काट दिया है. इसकी वजह से सांसद भैरो प्रसाद ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में धरना दिया. बता दें कि शनिवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें भैरों प्रसाद की जगह आरके पटेल को बांदा से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
टिकट कटने के बाद धरने पर बैठे भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा - delhi
भाजपा ने सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा का टिकट काट दिया है, जिसकी वजह से सांसद ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में धरना दिया. इस मामले में सांसद का कहना है कि उनके द्वारा कई काम करने के बावजूद उनका टिकट काट दिया गया.
जानकारी देते भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा
ईटीवी भारत की संवाददाता से बाद करते बांदा सांसद भैरों प्रसाद.
इस मामले में भैरों प्रसाद का कहना है कि सदन में उनकी सर्वाधिक उपस्थित दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि सदन में उनके द्वारा 547 सवाल पूछे गए. सबसे ज्यादा विधायी कार्यों में भाग लेने तक का अवॉर्ड उनके पास है. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें किनारे करके आरके पटेल को टिकट दे दिया.