बांदा: संदिग्ध परिस्थितियों में बांदा जिला पंचायत सदस्य का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का पति फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में रहने वाली श्वेता सिंह गौर जसपुरा क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य थीं.
श्वेता सिंह गौर जिले के जसपुरा क्षेत्र के वार्ड 12 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य थीं. उनके पति दीपक सिंह गौर घर से नदारद हैं. उनका फोन भी बंद है. वो भी बीजेपी नेता हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. 35 वर्षीय श्वेता सिंह गौर भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री भी थीं. उन्होंने समाज शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
एसपी अभिनंदन ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस, डॉग स्कवॉड और अन्य टीम मौके पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि उनके और पति के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.