बांदा:उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को लेकर देर रात छापेमारी की गई थी. जेल के अंदर अनियमितताएं देखकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल नाराज हुए. मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के कारण डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. उन पर मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने तथा बांदा जेल की तलाशी में रुकावट डालने का आरोप था.
डीएम अनुराग पटेल ने जेल में चेकिंग के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर शासन को पत्र लिखा था. उनकी शिकायत का संज्ञान देते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के उप कारापाल (डिप्टी जेलर) वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए.