बांदा:चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले की सुनवाई को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई बांदा कोर्ट पहुंची.पोर्नोग्राफी मामले में कोर्ट में आज सीबीआई को आरोपी निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भवन और उसकी पत्नी की चार्जशीट की कॉपी आरोपी के बचाव पक्ष को दी जानी थी. वहीं आज सीबीआई ने कोर्ट से पीड़ित बच्चों के नामों को ब्लैक लिस्टेड करने को लेकर एप्लीकेशन दिया. इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट से अपनी आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा.इन सब बिन्दुओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख निश्चित की है.
चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला: 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई
चर्चित चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में सुनवाई के लिए आज फिर सीबीआई की टीम बांदा कोर्ट पहुंची. यहां सीबीआई ने कोर्ट से पीड़ित बच्चों के नामों को ब्लैक लिस्टेड करने को लेकर एप्लीकेशन दिया. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी.
दिनभर कोर्ट में रही सीबीआई की टीम
बता दें कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दोपहर में पहुंची सीबीआई की टीम देर शाम तक कोर्ट में रही. इस दौरान सीबीआई की टीम ने अपने साथ ले गए तमाम दस्तावेजों को कोर्ट में पेश किया. इसके 1 घंटे बाद सीबीआई की टीम कोर्ट से बाहर निकली और कोर्ट कैंपस में ही लगभग 2 घंटे खड़ी रही. वहीं फिर एक बार सीबीआई की टीम कोर्ट के अंदर गई और देर शाम तक कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होती रही.
अगली सुनवाई में आपत्ति दाखिल करेंगे बचाव पक्ष के अधिवक्ता
सीबीआई की तरफ से कोर्ट में पीड़ित बच्चों के नामों को ब्लैक लिस्ट करने को लेकर डाली गई अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई होनी है. वहीं आरोपी पक्ष के अधिवक्ता को भी अपनी आपत्ति दाखिल करनी है.
बता दें कि चित्रकूट के सिंचाई विभाग में तैनात रहे जेई रामभवन को सीबीआई ने 50 से ज्यादा बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने और उनका वीडियो बनाकर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था. जेई इस समय जेल में है.