बांदा :जिले में गुरुवार को यमुना नदी में नाव हादसे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं, स्टीमर में बैठकर नदी में डूबे लोगों की तलाश भी की. बता दें कि नाव में लगभग 40 लोग सवार थे. नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई. घटना मरका थाना क्षेत्र की है. मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. रक्षाबंधन के मौके पर ऐसी घटना हो जाना और भी पीड़ादायक है. हमारी सरकार पीड़ित लोगों के साथ में खड़ी है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद किया जाएगा. फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. नदी में डूबे लापता लोगों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह इलाका बांदा और फतेहपुर का बॉर्डर है.