उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार - बांदा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बांदा में चित्रकूट पुलिस ने यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है, जो इस गैंग को संरक्षण देने के काम करते थे.

बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Sep 25, 2019, 11:23 AM IST

बांदा:चित्रकूट में यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल के मारे जाने के बाद एक हफ्ते में उसके गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है, जो इन डकैत गैंगों को संरक्षण देने के काम करते थे. वहीं इन डकैतों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चित्रकूट से सभी डकैतों के खात्मे की बात कह रही है.

बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार.
बबली कोल को एमपी पुलिस ने मार गिराया था-
  • कुछ दिन पहले यूपी का मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल और उसके साथी को एमपी पुलिस ने मार गिराया था.
  • एमपी पुलिस ने दोनों डकैतों के शवों की तस्वीरों को मीडिया में दिखाया था.
  • एक हफ्ते के अंदर ही बबली कोल गैंग के ही दो सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • सोहन कोल और संजय कोल दोनों गिरफ्तार किए गए सदस्यों के नाम हैं.
  • पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोशों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
  • यह लोग डकैतों की गैंग को संरक्षण देते थे.
  • पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: राज्य में हड़ताल पर एंबुलेंस चालक, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी इनसे मिली हैं. वहीं कहा जा सकता है कि बांदा और चित्रकूट की सरहद से लगे बीहड़ के इलाके में अब डकैत खत्म हो चुके हैं.
दीपक कुमार, डीआईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details