उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IG ने थाने का किया निरीक्षण, खामियों को जल्द ठीक करने के दिए निर्देश

बांदा जिले में सोमवार को बबेरू थाने का चित्रकूट मंडल के आईजी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें जल्द दुरुस्त करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे.

आईजी ने थाने का किया निरीक्षण
आईजी ने थाने का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 2, 2021, 9:56 AM IST

बांदा : सोमवार को जिले के बबेरू कोतवाली का चित्रकूट मंडल के आईजी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें जल्द दुरुस्त करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे. आईजी ने निरीक्षण के दौरान जहां माल खाने में जाकर व्यवस्था को देखा वहीं अभिलेखों को भी चेक किया. साथ ही थाने की मेस में पुलिस कर्मियों को किस तरह का भोजन मिल रहा है इसको लेकर उन्होंने, मेस में जाकर खाना भी खाया. इसके अलावा आईजी कई चौकीदारों को कंबल भी वितरित किए, जिससे कि रात में चौकीदार ठंड से बच सकें.

आईजी ने थाने का किया निरीक्षण

एसपी के साथ आईजी के. सत्यनारायण पहुंचे कोतवाली

बता दें कि चित्रकूट मंडल के आईजी के. सत्यनारायण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के साथ बबेरू कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, रिकॉर्ड रूम, कम्प्यूटर रूम समेत थाने की सभी शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें थाने में कई जगह कमियां भी मिली हैं, जिसको लेकर उन्होंने कमियों को जल्द ठीक करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही रात में गावों की चौकीदारी करने वाले थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को आईजी ने कम्बल भी वितरित किए.

आईजी ने थाने का किया निरीक्षण

कमियों को जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश

आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने बबेरू कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान थाने की कई शाखाओं में अभिलेखों, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को चेक किया. साथ ही सीसीटीएनएस में किस तरीके से काम किया जा रहा है उसे भी चेक किया गया. वहीं थाने में जो गाड़ियां खड़ी हैं उन वाहनों के निस्तारण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. थाने में कुछ अन्य कमियां भी पाई गई हैं, जैसे थाने की एक बिल्डिंग नई बनी है, जिसमें कुछ कमियां हैं जिसके संबंध में भी निर्देशित किया गया है.

आईजी ने थाने का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details