उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In Banda: ऑटो और कार में आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौत और 6 घायल - Auto and car collision in Banda

बांदा में ऑटो और कार में भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बांदा में ऑटो और कार में आमने-सामने से भिड़ंत
बांदा में ऑटो और कार में आमने-सामने से भिड़ंत

By

Published : Jan 31, 2023, 9:10 PM IST


बांदा: जिले में मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक ऑटो और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है की कार तेज रफ्तार थी और अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी थी.

पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव के पास का है, जहां मंगलवार की शाम एक ऑटो तिंदवारी कस्बे की तरफ से बांदा जा रहा था और एक कार बांदा की तरफ से तिंदवारी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ऑटो और कार में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार 9 लोगों में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 6 घायलों का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. जिसमें 2 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

एक मृतक का नाम संतू है जो शहर कोतवाली क्षेत्र क पल्हरी गांव का रहने वाला था. वहीं, दूसरे मृतक का नाम कालीचरण है जो तिंदवारी क्षेत्र के सेमरा गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां इन्होंने घायलों का हाल जाना. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव के पास एक ऑटो और कार की भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जांच में यह पता चला है कि कार तेज रफ्तार थी जिसने अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी.


यह भी पढ़ें: Unnao Road Accident: उन्नाव सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details