बांदा: जिले में मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक ऑटो और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है की कार तेज रफ्तार थी और अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी थी.
पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव के पास का है, जहां मंगलवार की शाम एक ऑटो तिंदवारी कस्बे की तरफ से बांदा जा रहा था और एक कार बांदा की तरफ से तिंदवारी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ऑटो और कार में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार 9 लोगों में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी लोगों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 6 घायलों का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. जिसमें 2 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.