उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: दुकान से सामान न देने पर विवाद, दबंगों ने पति और पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला - दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला

उत्तर प्रदेश के बांदा में दुकान बंद होने के बाद सामान देने से मना करने पर चार लोगों ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat
दुकानदार की पत्नी पर किया हमला.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:24 PM IST

बांदा: जिले में दुकान बंद होने के बाद सामान देने से मना करने पर चार लोगों ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना के बाद घायलों के परिजनों ने उन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

सामान देने से मना करने पर हमला.

हालात नाजुक

  • पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव का है. यहां राजाराम परचून की दुकान चलाते हैं.
  • बुधवार की रात राजाराम दुकान बंद कर रहे थे, तभी गांव के ही निवासी हरिशंकर, श्यामू, गिरधारी और एक अन्य दुकान पर पहुंचे.
  • चोरों लोगों ने राजाराम से गुटखा और बीड़ी देने के लिए कहा लेकिन राजाराम ने दुकान बंद करने का हवाला देते हुए सामान देने से मना कर दिया.
  • इस पर ये लोग आक्रोशित हो गए और कुल्हाड़ी से राजाराम पर हमला कर दिया.
  • पत्नी शोकाबाई, राजाराम को बचाने आई तो हमलावरों ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार किया.
  • शोर-शराबा सुनकर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे. इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गए.
  • दोनों घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर शोकाबाई की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-बांदा में बोले स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश की जनता ने CAA को स्वीकारा

दुकान से सामान न देने पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. पूरे मामले में मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details