बांदाः जन भागीदारी की रैली में एमआईएमआईएम (MIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समाज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस समाज को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के पैरों का फुटबॉल करार दिया है. वहीं उन्होंने हिजाब विवाद पर पीएम और सीएम की सोच को तालिबानी बता दिया. असदुद्दीन ओवैसी बांदा में शनिवार को जनभागीदारी मोर्चा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के साथ अपील करने बांदा आये थे. जहां पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है.
आपको बता दें कि जनभागीदारी मोर्चा के प्रत्याशियों के समर्थन में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जिले के नरैनी और शहर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां पर इन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. वहीं दोनों नेताओं के यहां पर पहुंचने पर जनभागीदारी मोर्चा के लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया.
आपको बता दें कि बांदा के नरैनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा और असदुद्दीन ओवैसी हेलीकॉप्टर से बांदा पहुंचे. जहां से वे सीधे जीआईसी ग्राउंड पर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया.