उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवैसी ने कसे भारतीय जनता पार्टी पर तंज, कहाः बीजेपी के नेता रखते हैं तालिबानी सोच - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

बांदा में आम जन भागीदारी मोर्चा की रैली में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी समेत एसपी और बीएसपी पर हमला बोला है. ओवैसी ने मुस्लिम समाज को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के पैरों का फुटबॉल बताया है.

etv bharat
ओवैसी ने कसे भारतीय जनता पार्टी पर तंज

By

Published : Feb 19, 2022, 8:37 PM IST

बांदाः जन भागीदारी की रैली में एमआईएमआईएम (MIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समाज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस समाज को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के पैरों का फुटबॉल करार दिया है. वहीं उन्होंने हिजाब विवाद पर पीएम और सीएम की सोच को तालिबानी बता दिया. असदुद्दीन ओवैसी बांदा में शनिवार को जनभागीदारी मोर्चा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के साथ अपील करने बांदा आये थे. जहां पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है.

आपको बता दें कि जनभागीदारी मोर्चा के प्रत्याशियों के समर्थन में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जिले के नरैनी और शहर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां पर इन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. वहीं दोनों नेताओं के यहां पर पहुंचने पर जनभागीदारी मोर्चा के लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया.

ओवैसी ने कसे भारतीय जनता पार्टी पर तंज

आपको बता दें कि बांदा के नरैनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बाबू सिंह कुशवाहा और असदुद्दीन ओवैसी हेलीकॉप्टर से बांदा पहुंचे. जहां से वे सीधे जीआईसी ग्राउंड पर चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें- किसी भी परिस्थिति में इस बार तीन अंकों में नहीं पहुंचेगी भाजपा: पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला है. मुस्लिम समाज को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के पैरों का फुटबॉल बताते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से अपना नेता बनाने का आह्नान किया. वहीं बीजेपी सरकार की अर्जुन सहायक बांध परियोजना पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने इसे बांदा की जनता के साथ पानी के नाम पर किया गया बीजेपी का बड़ा धोखा बताया है. कर्नाटक और देश के कई हिस्सों में जारी हिजाब विवाद पर ओवैसी का कहना है कि हमें तालिबानी कहा जाता है, जबकि तालिबानी ही लड़कियों की शिक्षा पर पाबंदी लगाते हैं और बीजेपी के नेता ही तालिबानी सोच रखते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उधर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी संत कबीर नगर जिले में कल जनसभा करेंगे. इस दौरान वे संतकबीरनगर की सदर विधानसभा सीट से पीस पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर अयूब के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details