उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: कलाकारों ने डीएम कार्यालय पहुंच PM और CM को भेजा ज्ञापन - बांदा खबर

बांदा जिले में सांस्कृतिक कलाकारों को लॉकडाउन के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद कलाकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के सौंपा. इसमें उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.

banda news
डीएम को ज्ञापन सौंपते कलाकार

By

Published : Jun 12, 2020, 2:40 PM IST

बांदा: सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कर अपना जीवन यापन करने वाले कलाकारों को लॉकडाउन के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते शुक्रवार को कलाकारों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने यह मांग की है कि जब तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने की संस्तुति सरकार की ओर से नहीं दी जाती, तब तक सरकार इन्हें आर्थिक सहायता दे क्योंकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बंद होने से कलाकार भुखमरी की कगार पर हैं.

डीएम को ज्ञापन सौंपते कलाकार
जिले के कई इलाकों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करने वाले 12 की संख्या में कलाकार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां इन्होंने सांस्कृतिक कर्मक्रमों पर लगी रोक से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
डीएम को ज्ञापन सौंपते कलाकार
कलाकारों ने बताया कि हम लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करके अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं और इस समय सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह से बंद है. इससे सभी आय के स्रोत बंद हो गए. इसके चलते आय के स्रोत न होने से सभी की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि हमारे लिए सहायता प्रदान की जाए. इसके अलावा जो भी कलाकारों के लिए सरकारी संस्थाएं हैं उनसे कलाकारों को जोड़ा जाए. इससे आने वाली भविष्य में इस तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details