उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बढ़ी हुई सैलरी न मिलने पर एंबुलेंस चालकों ने किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बांदा में बढ़ी हुई सैलरी न मिलने पर एंबुलेंस चालकों ने प्रदर्शन किया. एंबुलेंस चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 27 फरवरी तक बढ़ी हुई सैलरी नहीं दी गई तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे.

By

Published : Feb 25, 2020, 7:17 AM IST

etv bharat
बढ़ी हुई सैलरी न मिलने पर एंबुलेंस चालकों ने प्रदर्शन किया

बांदा: जिले में सोमवार को एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले एंबुलेंस चालकों ने बढ़ी हुई सैलरी न मिलने पर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से एंबुलेंस चालकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से यह मांग की है कि पिछले साल 2019 में जो सैलरी बढ़ाई गई थी. उसे अभी तक नहीं दिया जा रहा है और अगर 27 फरवरी तक बढ़ी हुई सैलरी नहीं दी गई तो अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे.

बढ़ी हुई सैलरी न मिलने पर एंबुलेंस चालकों ने प्रदर्शन किया.

जिला अस्पताल कैंपस में सोमवार को एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले 102 और 108 एम्बुलेंस चालकों ने बढ़ी हुई सैलरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एम्बुलेंस चालकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

एंबुलेंस चालकों ने बताया कि पिछले साल सैलरी बढ़ाने को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन के बाद यह तय हुआ था कि सभी एंबुलेंस चालकों की सैलरी को बढ़ा दिया जाए और सितंबर माह से अब तक इन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पुरानी सैलरी ही दी जा रही है, बढ़ी हुई सैलरी नहीं दी जा रही है. एंबुलेंस चालकों ने यह चेतावनी दी है कि अगर आगामी 27 फरवरी तक एंबुलेंस चालकों को बढ़ी हुई सैलरी नहीं दी गई तो कामकाज बंद कर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे.

ये भी पढ़ें-बांदा: डीएम कार्यालय में किसानों का प्रदर्शन, मागों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details