बांदाः देहात कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में कुछ शराबी झगड़ा कर रहे थे. लोगों की सूचना पर दबिश देने गई डायल 100 पुलिस पर भी शराबियों ने हमला बोल दिया, जिस पर पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर भी कुछ निर्दोष लोगों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस पर शराबियों का हमला
- मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है.
- डायल 100 पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब के नशे में आपस में विवाद कर रहे हैं.
- सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी शराबियों ने अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी.
- मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- साथ ही पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली.
- वहीं कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कई निर्दोष लोगों पर भी कार्रवाई की है.