बांदा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू व कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार को बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने 23 नवंबर को महोबा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्राकी रैली व प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर पार्टी के लोगों के साथ बैठक की.
इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता अब बुंदेलखंड के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर दौरा कर रहे हैं. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में लाने की रणनीति बनाई जा रही है ताकि प्रियंका गांधी वाड्राकी इस रैली को ऐतिहासिक बनाया जा सके.
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा पहुंचे. यहां नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आवास में पार्टी के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी के लोगों ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया. सैकड़ों की तादात में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेःअपराधियों के लिए चारागाह बना हुआ है प्रदेश : अजय कुमार लल्लू