उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - बांदा समाचार

यूपी के बांदा में बुधवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने विकास कार्य व अपराध की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक.
प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Jun 10, 2021, 2:06 AM IST

बांदा:जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत सोमवार को बांदा पहुंचे, जहां पर इन्होंने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अपराध की समीक्षा बैठक की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक में मौजूद रहे जिम्मेदार
कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों और अपराध की जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने समीक्षा बैठक की, जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कई पदाधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जहां प्रशासनिक अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में समीक्षा की, तो वहीं कानून व्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से समीक्षा बैठक करते हुए फीडबैक लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए.

सरकार की गिनाई खूबियां, विपक्षियों पर उठाई उंगली
प्रेस वार्ता के दौरान जहां बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाई, तो वहीं उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर कई आरोप लगाए. प्रभारी मंत्री ने कहा की जब कोरोना महामारी में सरकार काम कर रही थी, तब विपक्षी पार्टी के लोग सिर्फ उंगली उठाने का काम करते रहे. हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया, लेकिन विपक्षियों ने कुछ नहीं किया. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. अभी आगरा में एक मामले में हमने कार्रवाई करने का काम किया है. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश हैं कि जो भी काम गलत हो रहा है, उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई जरूर करें.
पढ़ें-कानपुर सड़क हादसा: मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 18

ABOUT THE AUTHOR

...view details