उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, 3 गिरफ्तार - banda police news

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक की हत्या कर शव को धान के खेत में फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक युवक के शरीर में चोट के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका.

By

Published : Nov 11, 2019, 3:06 PM IST

बांदा: बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ौली गांव में रविवार को कुछ लोगों ने एक युवक का शव धान के खेत में पड़ा देखा. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को खेत बाहर निकाला. युवक के हाथ पैर गमछे से बंधे हुए थे. साथ ही युवक के शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं.

युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला.
  • धान के खेत में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी.
  • बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव का युवक रहने वाला था.
  • सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • हत्या की आशंका के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
  • गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ौली गांव से कृष्ण कुमार नाम के युवक का शव बरामद हुआ है. हत्या की आशंका को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. युवक अपराधी किस्म का व्यक्ति था और उस पर बबेरू कोतवाली में पांच मुकदमे भी दर्ज थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है..
-केडी सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details