उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: एडीजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश - बांदा पहुंचे एडीजी

एडीजी जोन प्रयागराज ने बांदा में खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिले के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया.

etv bharat
एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी.

By

Published : Feb 5, 2020, 10:49 PM IST

बांदा: एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश मंगलवार को बांदा पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने देर रात ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति खराब पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई.

एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी.

फरियादियों से फोन पर की बात
बुधवार को एडीजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं में खामी मिलने पर एसपी को इन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए. फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण की सच्चाई जानने के लिए एडीजी ने फरियादियों को फोन लगाकर बातचीत की.

मैंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया है. यहां विभिन्न शाखाओं जैसे जन शिकायत प्रकोष्ठ, सैनिक प्रकोष्ठ, हेड क्लर्क ब्रांच, अकाउंटेंट ब्रांच, डीसीआरबी, एलआईयू समेत कई शाखाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जन शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की निस्तारण रिपोर्ट को चेक किया. शिकायतकर्ताओं से भी बात की गई, जिसमें संतोषजनक उत्तर मिले हैं. हेड क्लर्क ब्रांच में जो कुछ कमियां मिली हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है.
-प्रेम प्रकाश, एडीजी जोन, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details