बांदा: दो मासूम छात्रों की अपहरण के बाद हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. आए दिन लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बांदा में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की .
12 फरवरी को चित्रकूट के सद्गुरु विद्यालय से दो मासूम छात्रों का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद 24 फरवरी को यमुना नदी में उनका शव मिला था. इसके चलते चित्रकूट में गुस्साये लोगों ने तोड़फोड़ और जमकर हंगामा किया.