उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुड़वा भाइयों की हत्या को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, कार्रवाई की मांग

चित्रकूट में जुड़वा भाइयों की अपहरण के बाद हत्या के मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. इसके चलते बांदा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.

छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया

By

Published : Feb 27, 2019, 12:02 PM IST

बांदा: दो मासूम छात्रों की अपहरण के बाद हत्या के मामले में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. आए दिन लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बांदा में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की .

छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया

12 फरवरी को चित्रकूट के सद्गुरु विद्यालय से दो मासूम छात्रों का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद 24 फरवरी को यमुना नदी में उनका शव मिला था. इसके चलते चित्रकूट में गुस्साये लोगों ने तोड़फोड़ और जमकर हंगामा किया.

बांदा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्र शहर के अशोक लाट तिराहे पहुंचे. जहां उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

छात्रों का कहना है कि आरोपियों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले 100 बार सोचे. क्योंकि इन्होंने ऐसा जघन्य अपराध किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए ऐसे हत्यारों को कठोर सजा मिलनी चाहिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details