बांदा:जनपद के कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मैदान के सामने स्थित बर्गर रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद वहां रखा सिलेंडर फट गया. सिलेंडर की चपेट में आकर लगभग देढ़ दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में 4 बिजली विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए ट्रांमा सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर कमिश्नर, आईजी व पुलिस अधीक्षक भी ट्रामा सेंटर पहुंचे.उन्होंने आग से झुलसे लोगों का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.
इमारत में फंसे 20 लोग सकुशल:घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मैदान के सामने स्थित बर्गर रेस्टोरेंट की है. यहां पर आग लगने के बाद एक सिलेंडर में धमाका हो गया. चपेट में आकर डेढ़ दर्जन लोग झुलस गए. रेस्टोरेंट के तीन मंजिला भवन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर भेजा गया है. प्राप्त जानकरी के अनुसार इस भवन के नीचे रेस्टोरेंट्स संचालित था. ऊपर रेस्टोरेंट के मालिक व अन्य लोग रहते थे. घटना के वक्त भवन में लगभग 20 लोग फंसे हुए थे.
कमिश्नर, आईजी व एसपी पहुंचे ट्रांमा सेंटर:घटना को लेकर कमिश्नर दिनेश कुमार व आईजी एसके भगत और जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ट्रामा सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आग से झुलसे लोगों का हाल जाना. वहीं, सभी के समुचित इलाज को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में कई लोग झुलस गए हैं. जिनकी स्थिति जानने के लिए हम यहां पर पहुंचे हैं.