उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से डेढ़ दर्जन लोग जख्मी, घायलों में 4 बिजली विभाग के कर्मचारी

बांदा में देर रात एक रेस्टोरेंट के सिलेंडर में अचानक आग लग गई. जिसके चलते सिलेंडर फट गया. आग की चपेट में आकर डेढ़ दर्जन लोग झुलस गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बांदा में सिलेंडर फटने से रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई

By

Published : Jun 1, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 1:10 PM IST

बांदा:जनपद के कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मैदान के सामने स्थित बर्गर रेस्टोरेंट में आग लगने के बाद वहां रखा सिलेंडर फट गया. सिलेंडर की चपेट में आकर लगभग देढ़ दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में 4 बिजली विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए ट्रांमा सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर कमिश्नर, आईजी व पुलिस अधीक्षक भी ट्रामा सेंटर पहुंचे.उन्होंने आग से झुलसे लोगों का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

इमारत में फंसे 20 लोग सकुशल:घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में रामलीला मैदान के सामने स्थित बर्गर रेस्टोरेंट की है. यहां पर आग लगने के बाद एक सिलेंडर में धमाका हो गया. चपेट में आकर डेढ़ दर्जन लोग झुलस गए. रेस्टोरेंट के तीन मंजिला भवन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और ट्रामा सेंटर भेजा गया है. प्राप्त जानकरी के अनुसार इस भवन के नीचे रेस्टोरेंट्स संचालित था. ऊपर रेस्टोरेंट के मालिक व अन्य लोग रहते थे. घटना के वक्त भवन में लगभग 20 लोग फंसे हुए थे.

बांदा में सिलेंडर फटने से रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई

कमिश्नर, आईजी व एसपी पहुंचे ट्रांमा सेंटर:घटना को लेकर कमिश्नर दिनेश कुमार व आईजी एसके भगत और जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ट्रामा सेंटर पहुंचे. जहां पर उन्होंने आग से झुलसे लोगों का हाल जाना. वहीं, सभी के समुचित इलाज को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में कई लोग झुलस गए हैं. जिनकी स्थिति जानने के लिए हम यहां पर पहुंचे हैं.

राहगीर भी चपेट में आए:हादसे में झुलसे लोगों ने बताया कि सिलेंडर से इतना भयानक विस्फोट हुआ कि रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लोगों के साथ बाहर से गुजर रहे लोग भी चपेट में आकर जल गए. लोगों ने यह भी बताया कि सिलेंडर में जब आग लगी तो कई लोग तो समय रहते रेस्टोरेंट्स के अंदर सीढ़ियों से छत पर चढ़ गए थे और वे आग से जलने से बच गए. वरना आग से झुलसे लोगों की संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती थी.

इसे भी पढ़े-साड़ी शोरूम में लगी आग में 2 की मौत, बचाव कार्य में जुटी सेना और दमकल

4 विद्युत लाइनमैन भी झुलसे:घटना में झुलसे विद्युत लाइन मैन शाकिर ने बताया कि हम लोग रेस्टोरेंट के पास विद्युत लाइन सही कर रहे थे. तभी रेस्टोरेंट में आग लगी देखी तो हम वहां की बिजली काटने के लिए रेस्टोरेंट के समीप पहुंचे. इस बीच सिलेंडर में धमाका हो गया, जिसकी चपेट आकर मैं और तीन अन्य लाइनमैन जल गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 1, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details