बांदा: जिले में कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक में कुछ लोगों ने तालाब में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव उतराता हुआ देखा. लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को तालाब से निकलवाया और उसकी शिनाख्त की. तो पता चला कि मृतक व्यक्ति इलाके के केसीएनआईटी पेट्रोल पंप के पीछे का रहने वाला था, जिसका नाम छंगा था.
बांदा: तालाब में मिला एक व्यक्ति का शव - uttar pradesh news
बांदा में एक तालाब में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया इस मामले को लेकर पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था.
शव को तालाब से बाहर निकालने पहुंची पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल जाने के चलते वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक में एक अज्ञात युवक का शव तालाब में मिला है. संभवत वह तालाब में स्नान करने या किसी अन्य प्रयोजन से गया होगा. पैर फिसल जाने से उसकी तालाब में डूबकर मौत हो गई होगी.