बांदा: ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल - ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत
क और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत.
15:48 November 25
बांदा में ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौके पर मौत और 12 से ज्यादा घायल
बांदा:जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास हुई है.
सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
- मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास का है.
- जहां पर बांदा डिपो की बस बांदा से फतेहपुर के लिए जा रही थी तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई.
- यह हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत के बाद ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए और वहां पर चीख पुकार मच गई.
- इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
- सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
- अधिकारियों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई आनन-फानन में डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- वहीं इस हादसे के बाद सीएम योगी ने मारे गए लोगों के परिवार वालो के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है.
Last Updated : Nov 25, 2019, 8:30 PM IST