बांदा:जनपद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के तालाब में नहाने गए 5 बच्चे गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने 3 बच्चों को बचा लिया. जबकि 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव में शनिवार की दोपहर तलाब में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंच गए. बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में कूदकर सभी बच्चों को बाहर निकला लिया. जिसके बाद ग्रामीणों को पता चला कि सभी बच्चे इसी गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने पांचों बच्चों का नाम आशीष, लवलेश, अरविंद, पवन व सोनू बताया. ग्रामीण परिजनों को जानकारी देकर तुरंत बच्चों को लेकर बांदा जिला अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 3 बच्चों की हालत गंभीर देख बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है.