उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 4 मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर - चार मजदूर झुलस गए

बांदा जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 4 मजदूर झुलस गए. आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है.

4 workers scorched due to electric shot in banda
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 4 मजदूर झुलसे.

By

Published : Feb 15, 2021, 7:05 PM IST

बांदा: जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चार मजदूर झुलस गए. आनन-फानन में चारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बोरिंग करते समय लोहे का पाइप ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिसके चलते काम कर रहे ये सभी मजदूर उसकी चपेट में आने से झुलस गए. गनीमत यह रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने यह देख लिया और उन्हें बचा लिया गया.

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके का है. यहां के रहने वाले बेनीलाल के घर में पानी की बोरिंग का काम चल रहा था. कई मजदूर काम कर रहे थे. बोरिंग करते समय मजदूर लोहे के पाइप को बोरिंग से ऊपर की तरफ खींचने लगे, लेकिन ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का उन्होंने ध्यान नहीं दिया. बोरिंग से निकला पाइप हाईटेंशन लाइन में छू गया, जिससे इसी थाना क्षेत्र के करछा गांव के रहने वाले 4 मजदूर महेंद्र, मलखान, जगभान और चंद्रभान झुलस गए.

तीन मजदूरों का चल रहा इलाज

घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों मजदूरों को बचाया. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल भेजा. यहां पर चंद्रभान की हालत सामान्य होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वहीं अन्य 3 मजदूरों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details