उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत, 4 की मौत 2 गंभीर घायल - banda latest news in hindi

बांदा में तेज रफ्तार कार की खडे़ ट्रक से हुई टक्कर. हादसे में कार सवार 4 की मौत 2 गंभीर घायल. झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे के जमुनी पुरवा गांव के पास की घटना. शादी समारोह में शामिल होने बांदा की तरफ आ रहे थे लोग.

etv bharat
कार की ट्रक से भिड़ंत

By

Published : Feb 26, 2022, 10:06 PM IST

बांदा:जिले में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. चित्रकूट से बांदा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. तभी रास्ते में झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं पुलिस सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां पर रास्ते में दो घायलों ने दम तोड़ दिया. 2 गंभीर घायलों को डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया है.

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे के जमुनी पुरवा गांव की है. जहां पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ विनीत सचान ने बताया कि घटना के बाद 4 लोगों को मृत अवस्था में ट्रामा सेंटर लाया गया था. वहीं 2 लोगों की गंभीर हालत होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है. यह लोग चित्रकूट के रहने वाले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details