बांदा:जिले में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. चित्रकूट से बांदा शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. तभी रास्ते में झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं पुलिस सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची. जहां पर रास्ते में दो घायलों ने दम तोड़ दिया. 2 गंभीर घायलों को डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया है.
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे के जमुनी पुरवा गांव की है. जहां पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई. हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.