उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 यात्री घायल - बांदा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए. दो यात्रियों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बांदा ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.

etv bharat
अनियंत्रित होकर पलटी बस.

By

Published : Jan 29, 2020, 9:13 PM IST

बांदा:बबेरू थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 24 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस, पुलिस वाहन और प्राइवेट वाहनों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 2 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज करने के लिए निर्देशित किया.

अनियंत्रित होकर पलटी बस.

बांदा की ओर से एक प्राइवेट बस चित्रकूट के राजापुर जा रही थी. बस जैसे ही बबेरू कोतवाली के उमरहनी गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 24 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस व अन्य वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

घायलों को भेजा गया अस्पताल.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर: बंदरों को भगाने के लिए लोगों ने पहनी भालू की खाल

इस हादसे में दो यात्रियों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था. उप जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बस के पलटने की हमको जानकारी मिली. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां पर सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details