बांदा:जिले में मंगलवार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 230 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहे. कार्यक्रम में बांदा चित्रकूट के सांसद समेत स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. नव जोड़ों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से दहेज प्रथा पर लगाम लगेगी और जिन परिवारों की स्थिति सही नहीं है उनके घरों की बेटियों की भी शादी आसानी से हो सकेगी.
मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बबेरू कस्बे के सुखदेव सिंह लवकुश इंटर कॉलेज में हुआ. जहां पर 230 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. वहीं बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल व स्थानीय विधायक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इन नेताओं ने सभी जोड़ों को शादी के प्रमाण पत्र देने के साथ ही उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
ऐसे कार्यक्रम से लगेगी दहेज प्रथा पर लगाम
नए जोड़ों ने बताया कि इस तरीके के कार्यक्रम से दहेज प्रथा में लगाम लगेगी. क्योंकि हमारे देश और प्रदेश में आज भी दहेज के लेनदेन का चलन है और अगर ऐसे कार्यक्रम होंगे तो दहेज प्रथा खत्म हो जाएगी.