हमीरपुर: जिले में कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोरोना संक्रमितों को एंबुलेंस से बांदा के कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा गया. साथ ही संक्रमित संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए मोहल्लों का सैनिटाइजेशन कराया गया.
हमीरपुर में मिले कोरोना के 22 नए मरीज
यूपी के हमीरपुर में शुक्रवार को कोरोना के 22 नए मरीज सामने आए. सभी मरीजों को बांदा के कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा गया है. साथ ही संक्रमित संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए मोहल्लों का सैनिटाइजेशन कराया गया है.
कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक गोहांड क्षेत्र के वीरा गांव के लोग शामिल हैं. एक साथ मिले अट्ठारह संक्रमितों के सैंपल 8 जून को जांच के लिए भेजे गए थे. कोरोना से संक्रमितों में सरीला क्षेत्र के तीन, गोहांड के दस, मौदहा के दो, राठ के दो और कुरारा क्षेत्र का एक व्यक्ति शामिल है. 18 पॉजिटिव मरीजों में 6 महिलाएं शामिल हैं.
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि जहां-जहां कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. संक्रमितों के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिए बांदा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को छानी स्थित सीएचसी में क्वारंटाइन में रखा गया है. गौरतलब है कि लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के चलते जिले में मरीजों की संख्या 40 पार कर गई है.