बांदा: जिले के एक गांव की रहने वाली किशोरी शनिवार को अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां उसने अपने गांव के ही 2 युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया. वहीं किशोरी ने स्थानीय पुलिस पर इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले में एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- किशोरी ने गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप.
- स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप.
- परिवार के साथ किशोरी पहुंची एसपी ऑफिस.
बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली एक किशोरी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. किशोरी और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए गांव के ही दो युवकों सोनू व मोनू पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि 22 अगस्त की रात जब वह अपनी दादी की तेरहवीं संस्कार में जा रही थी. तभी रास्ते में गांव के ही रहने वाले सोनू और मोनू ने रास्ते से उसे घसीट लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके साथ 22 अगस्त को गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. वहीं घटना के बाद जब लड़की ने आरोपियों की पिता से शिकायत की तो उनके पिता ने भी लड़की को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया. इस संबंध में थाने में आरोपियों खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सही तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक