उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में कीड़े के काटने से 2 भाइयों की मौत, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - Bisanda police station

बांदा में बुधवार को कीड़े के काटने के कारण 2 भाइयों की मौत हो गई. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांदा में कीड़े के काटने से दो की मौत
बांदा में कीड़े के काटने से दो की मौत

By

Published : Aug 3, 2023, 7:45 AM IST

घटना की जानकारी देते सीओ राकेश कुमार सिंह

बांदाः जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को जहरीले कीड़े के काटने से 2 भाइयों की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि रात में सोते समय दोनों भाइयों को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे इनकी मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम में दोनों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. इसके चलते पुलिस ने इनके बिसरे को सुरक्षित कर लिया है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने इनके कमरे में विषखोपड़ा देखा था. उसी के काटने से मौत होने की आशंका है.

दरअसल, क्षेत्र के आलिहा गांव का अंकित (17) और उसका छोटा भाई सनी (8) बुधवार रात में एक ही चारपाई पर सो रहे थे. परिजन श्रीदेवी ने बताया कि इन्हें रात में ही किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया. इससे इनके पेट मे दर्द होने के साथ ही उल्टी होने लगी और इनको आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा. अचानक इनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां सनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकित की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय अंकित की रास्ते में ही मौत हो गई.

बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में 2 भाइयों की अचानक हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. दोनों की मौत हो गई है. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि इन्हें जहरीले कीड़े ने काटा था. इनके कमरे में विषखोपड़ा भी लोगों ने देखा था. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. इसको लेकर इनके बिसरे को सुरक्षित किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.-राकेश कुमार सिंह, सीओ.

ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार स्कूल बस नहर में गिरी, एक छात्र की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details