बांदाः जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को जहरीले कीड़े के काटने से 2 भाइयों की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि रात में सोते समय दोनों भाइयों को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे इनकी मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम में दोनों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. इसके चलते पुलिस ने इनके बिसरे को सुरक्षित कर लिया है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने इनके कमरे में विषखोपड़ा देखा था. उसी के काटने से मौत होने की आशंका है.
दरअसल, क्षेत्र के आलिहा गांव का अंकित (17) और उसका छोटा भाई सनी (8) बुधवार रात में एक ही चारपाई पर सो रहे थे. परिजन श्रीदेवी ने बताया कि इन्हें रात में ही किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया. इससे इनके पेट मे दर्द होने के साथ ही उल्टी होने लगी और इनको आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा. अचानक इनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को बांदा जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां सनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकित की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय अंकित की रास्ते में ही मौत हो गई.