बांदा: जिले में 15 पशुओं की मौत के मामले में एसडीएम ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने जहरीला चारा खाने से सभी की मौत होने की बात कही है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है. दरअसल शनिवार को जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक खेत में 15 आवारा पशुओं का शव मिलने के बाद प्रशासन ने सभी काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बांदा: जहरीला चारा खाने से हुई थी 15 पशुओं की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जहरीला चारा खाने से 15 आवारा पशुओं की मौत हुई थी. एसडीएम ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने जहरीला चारा खाने से मौत होने की बात कही है. हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है.
क्षेत्र में शनिवार उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब शंकर सिंह परिहार के खेत में 15 आवारा पशुओं का शव मिला. सूचना पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें दफना दिया गया.
एसडीएम जेपी यादव ने बताया कि 15 पशुओं की मौत हुई थी, जहां मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने बताया कि सभी की मौत जहरीला चारा खाने से हुई थी. वहीं एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है.