उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, संख्या पहुंची 17 - दस कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के बांदा में राजकीय मेडिकल कॉलेज से भेजे गए 38 सैंपल में 10 मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें से एक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सक भी है. सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज
दस मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 5, 2020, 1:19 PM IST

Updated : May 5, 2020, 1:49 PM IST

बांदा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार सुबह एक साथ 10 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कम्प मच गया है. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है.


बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज से 3 मई को 38 लोगों के सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेजे गए थे. जहां से सोमवार को सुबह 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मचा है. इन मरीजों में 4 मरीज चित्रकूट के हैं जो बाहर से मजदूरी कर पैदल बांदा पहुंचे थे. इनकी तबीयत खराब होने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. इनमें से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर भी हैं, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

हमारे यहां मेडिकल कॉलेज से 3 मई को जांच के लिए 38 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक भी शामिल हैं. फिलहाल सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और सभी की हालत ठीक है.
डॉ. करन राजपूत, नोडल इंचार्ज

Last Updated : May 5, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details