बलरामपुर: जिले के उतरौला तहसील में रहने वाली जोया खान मुस्लिम होने के बावजूद अक्टूबर 2018 में शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हिस्सा लिया. अगस्त 2019 में परीक्षा का रिजल्ट आया तो उसने जिला में प्रथम स्थान हासिल किया. जोया इन सब के पीछे अपने माता-पिता के दिए संस्कार और समाज से मिल रहे सामाजिक सद्भाव को जिम्मेदार मानती हैं.
14 साल की जोया खान की पसंदीदा भाषा संस्कृत है:
- जोया खान उतरौला के स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज की कक्षा सात की छात्रा हैं.
- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हिस्सा लिया और जिले में प्रथम स्थान हासिल किया.
- समाज को संदेश दिया है कि शिक्षा और सामाजिक सद्भाव के ज्ञान के लिए धर्म, जाति और मजहब का कोई मतलब नहीं होता.
- जोया संस्कृत को न केवल धाराप्रवाह लिख लेती हैं बल्कि बोलने का भी लगातार प्रयास जारी है.
- जोया को संस्कृत का श्लोक "त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधु च सखा त्वमेव" बहुत पसंद है.
- उन्हें गर्व है कि वह भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई हैं.