उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार-बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौत - बढ़नी तुलसीपुर

बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुलसीपुर थाना क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 22, 2021, 5:25 PM IST

बलरामपुर: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़नी तुलसीपुर के पास कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान अब्दुल लतीफ (38) निवासी कलामडीह थाना उतरौला के रुप में हुई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

उपनिरीक्षक आरके वर्मा ने बताया कि मृतक गैसड़ी जा रहा था. तुलसीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक मौके से कार छोड़कर भाग गया. कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details