उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हाईवे पर मिला शव - चाकू से गोदकर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं युवक का शव नेशनल हाईवे के किनारे पड़ा मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
चाकू से गोदकर युवक की हत्या

By

Published : Aug 16, 2020, 7:57 PM IST

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली गैंसड़ी में रविवार को एक मेडिकल स्टोर पर काम करने में 19 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला है. युवक के शव पर 4 बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई है. शव को नेशनल हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के परिजनों की तरफ से हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

युवक की हत्या
आपको बता दें कि 19 वर्षीय संजय कुमार गौतम नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. वहीं लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली गैंसड़ी पुलिस ने मृतक की बाइक और उसकी जेब से 3 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी देवरंजन वर्मा ने दी जानकारी
एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि मृतक का नाम संजय गौतम है. जो सुखरामपुर गैंसड़ी का रहने वाला था और वह दवा व्यापार से जुड़ा हुआ था. कल वह दवा की डिलीवरी करने तुलसीपुर गया था. मृतक की बाइक और उसके जेब से 3 हजार रुपये बरामद हुए हैं. मृतक का शव सड़क किनारे गड्ढे में पाया गया है. मामले में एफआईआर दर्जकर टीमों का गठन कर दिया गया है. मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details