बलरामपुर: जिले में एक युवक ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. इस प्रकरण में पुलिस पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लग रहा है. बेटे की मौत से क्षुब्ध उसके पिता ने भी जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई. एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है.
बलरामपुर: पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी, पिता ने भी पीया जहरीला पदार्थ - पुलिस प्रताड़ना के बाद युवक ने लगाई फांसी
यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे के खुदकुशी करने के बाद पिता ने जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया.
घटना बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के महादेव बांकी गांव की है. शनिवार की देर शाम इसी गांव के रहने वाले युवक राकेश कुमार ने पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली. राकेश की शादी पांच वर्ष पूर्व कोतवाली देहात के हसुआडोल गांव की रहने वाली मुनक्का देवी से हुई थी. एक वर्ष से राकेश का सम्बन्ध ललिया थाना क्षेत्र के गोकुली गांव में रहने वाली उसकी पत्नी मुनक्का की फुफेरी बहन पूनम से हो गया था. पांच दिन पूर्व राकेश की पत्नी जब अपने मायके गई तो राकेश अपनी साली पूनम को अपने घर लेकर आया. पूनम के पिता और भाई की शिकायत पर ललिया थाने की पुलिस दोनों को लेकर मथुरा पुलिस चौकी पहुंची.