उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: रेलवे ट्रैक पर हेडफोन से गाना सुनना पड़ा महंगा, चली गई जान - balrampur latest news

बलरामपुर जिले के रंजीतपुर गांव के निकट रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जोरावरपुर गांव का रहने वाला रोहित यादव नाम का युवक रेलवे ट्रैक पर कान में हेडफोन लगा कर गाना सुन रहा था.

ETV BHARAT
कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक.

By

Published : Jan 30, 2020, 4:12 AM IST

बलरामपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर गाना सुन रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त रोहित यादव के रूप में हुई है, जो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर गांव का रहने वाला था.

कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक.

दरअसल, मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के निकट का है, जहां गोंडा-गोरखपुर लाइन गुजरती है. रंजीतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास करीब 50 मीटर दूरी पर एक युवक के क्षत-विक्षत शव के पड़े होने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और कोतवाली देहात पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही, जिस कारण काफी देर बाद शव को वहां से हटाया गया.

मामले पर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों से पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि युवक को गाने सुनने का शौक था. वह कान में हेडफोन डालकर ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहा था. जिस कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details