उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की छापेमारी में बरामद हुईं बेशकीमती लकड़ियां - balrampur police

बलरामपुर जिले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लकड़ियों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. 50 बोटा लकड़ियों के अलावा टीम ने एक पिकअप वैन भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ियां.
वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ियां.

By

Published : Apr 7, 2021, 5:46 PM IST

बलरामपुर: जिले में मौजूद भारी वन संपदा की निगरानी वन विभाग और पुलिस दोनों मिल करते हैं. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी कर पिछले 15 दिनों में भारी संख्या में बेशकीमती लकड़ियां बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस ने लकड़ियों के अलावा आरोपियों के पास से एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.

भारी मात्रा में पकड़ी गई लकड़ियां
बलरामपुर में लकड़ियों की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस और वन-विभाग की टीम यहां काफी मुस्तैदी से इसकी निगरानी करती है. इसी का असर है कि पिछले 15 दिनों में पुलिस और वन-विभाग की टीम ने यहां छापेमारी कर 50 बोटा लकड़ियां बरामद की हैं. अभी हाल ही में वन विभाग की टीम ने सात बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की थी.

इसे भी पढ़ें:-ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

तीन दिन पहले पुलिस की तरफ से 25 बोटा बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गईं थी. बुधवार को वन विभाग के रेहरा रेंज ऑफिसर द्वारा बड़ी संख्या में सागौन व शीशम की लकड़ी की बरामदगी की गई थी. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि अभी रेहरा थाना के अंतर्गत लकड़ियां बरामद हुई हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details