बलरामपुर: जिले में मौजूद भारी वन संपदा की निगरानी वन विभाग और पुलिस दोनों मिल करते हैं. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी कर पिछले 15 दिनों में भारी संख्या में बेशकीमती लकड़ियां बरामद की हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस ने लकड़ियों के अलावा आरोपियों के पास से एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.
भारी मात्रा में पकड़ी गई लकड़ियां
बलरामपुर में लकड़ियों की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन पुलिस और वन-विभाग की टीम यहां काफी मुस्तैदी से इसकी निगरानी करती है. इसी का असर है कि पिछले 15 दिनों में पुलिस और वन-विभाग की टीम ने यहां छापेमारी कर 50 बोटा लकड़ियां बरामद की हैं. अभी हाल ही में वन विभाग की टीम ने सात बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की थी.