बलरामपुर: सादुल्ला नगर पुलिस ने चोरी की लकड़ी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक के खिलाफ पूर्व में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर की सूचना पर सादुल्ला नगर पुलिस ने चपरतलवा चौराहे के पास एक ट्रक और एक पिकअप को रोका. दोनों वाहनों से चोरी की 217 बोटा कीमती लकड़ी बरामद की गई. वाहनों में बैठे अजय सिंह, रणजीत, ओमप्रकाश और तौकीर अली लकड़ी के कोई कागजात नहीं दिखा सके.
पूछताछ में किया खुलासा