बलरामपुर:आधी आबादी को सुरक्षा का एहसास दिलाने और किसी भी मुश्किल समय में उनकी मदद करने के लिए जिले में तीन महिला पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) का गठन किया गया है. इन गाड़ियों पर न केवल महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है, बल्कि पीआरवी से जुड़े सभी कार्यों को केवल महिलाओं के माध्यम से ही संपादित कराया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में तैनात पीआरवी में 10% पीआरवी को विमेन पीआरबी के तौर पर विकसित किया जाना है. जिले में इसी निर्देश के तहत काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पीआरवी में मुख्य तौर पर महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही यह पीआरवी आम पीआरवी से अलग है. यह केवल महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को ही सुनेगी.