उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मूलभूत सुविधाओं के लिए महीनों से भटक रही महिला - बलरामपुर हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक महिला मूलभूत सुविधाओं के लिए महीनों से अधिकारियों और नेताओं का चक्कर लगा रही है. लेकिन उसे कोई लाभ नहीं हो पा रहा. अंत में महिला डीएम के पास पहुंच मदद की गुहार लगाई. डीएम ने महिला को मदद का आश्वासन दिया है.

बच्चों सहित डीएम कार्यालय पहुंची महिला.
बच्चों सहित डीएम कार्यालय पहुंची महिला.

By

Published : Nov 8, 2020, 10:34 AM IST

बलरामपुर :जिले के सुदूर इलाके में रहने वाली एक महिला मूलभूत सुविधाओं के लिए अधिकारियों और नेताओं का चक्कर लगाने को मजबूर है. कई महीने दौड़ते हुए हो गए लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा. अंत में थक-हारकर महिला ने डीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया है कि हर संभव मदद की जाएगी.

बच्चों सहित डीएम कार्यालय पहुंची महिला.

जानिए पूरा मामला-

थाना पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम हरैया चन्दरसी की रहने वाली मालती देवी के चार छोटे बच्चे हैं. लेकिन उसके पास न तो रहने का ठिकाना है और न ही भोजन की व्यवस्था. कम पढ़ी-लिखी होने के कारण वो किसी भी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं ले पा रही है. पीड़िता मालती ने ईटीवी भारत को रोते हुए बताया कि उसने प्रधान, लेखपाल व सेक्रेटरी से अपने आवास, राशन कार्ड आदि के लिए कई बार कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि हलके के लेखपाल दीपक कुमार ने कहा है कि जब मौजूदा डीएम यहां से चले जाएंगे, तब तुम्हारी व्यवस्था की जाएगी. मामले में पीड़िता ने लेखपाल पर पैसे मांगने के आरोप भी लगाए हैं.

मूलभूत सुविधाओं के लिए भटक रही महिला

डीएम ने दिया आश्वासन

पीड़िता ने इस बात की शिकायत डीएम से करते हुए आवास के लिए जमीन व राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है, जिससे वो और उसके बच्चे भूख से न मरे. डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि प्रकरण आप के द्वारा सामने लाया गया है, जांच के बाद महिला की हर सम्भव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details