बलरामपुर:जिले की आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास अब रंग लाने लगा है. इस प्रयास की बानगी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश दिवस के दिन आयोजित समारोह में दिखी. जिले के 801 ग्रामसभाओं में चल रहे 3,954 महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए जिला प्रशिक्षण इकाई महिलाओं में स्वालंबन और ताकत की भावना पैदा कर रही है. महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है बल्कि समाज में बेहतर स्थान दिलाने के लिए शिक्षित बनाने का काम भी किया रहा है.
आर्थिक तौर पर मजबूत हो रहीं महिलाएं जिले के 801 ग्रामसभाओं में रहने वाली तकरीबन 3,954 ग्रुप बनाकर महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए, 42 हजार से ज्यादा महिलाओं को सभी नौ ब्लॉकों में जोड़ा गया है. इस योजना के अंतर्गत अभी तक 800 स्वयं सहायता समूह को आरएफ प्रदान किया जा चुका है. जबकि 700 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ प्रदान किया जा चुका है.इस योजना पर अब तक 12 करोड़ रुपए की आरएफ धनराशि दी जा चुकी है. जिनमें महिलाएं टेडी बियर बनाना, सब्जी की खेती करना, खिलौने बनाना, सजावट के आइटम को बनाना इत्यादि सीख रही हैं. इसके लिए जिला प्रशिक्षण इकाई बाकायदा उन्हें प्रशिक्षण देकर सामान बनाने और बेचने की विधियां तक बता रहा है. इस काम को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशिक्षण इकाई द्वारा समय-समय पर महिलाओं को विकास भवन या ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित किया जाता है.विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपना स्टॉल लगाए हुए, महिलाओं ने बताया कि जिला प्रशिक्षण इकाई द्वारा हमें टेडी बियर बनाने व अन्य खिलौने के आइटम्स को बनाने के लिए एक महीने का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद हमें चीजों के बेचने का भी तरीका बताया जाता है हमें तमाम हाट बाजार उपलब्ध करवाए जाते हैं. इसके साथ ही भारत के तमाम हिस्सों व नेपाल राष्ट्र के तमाम जगहों पर इन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए सामानों को बेचने की तैयारी में विभाग लगा हुआ है.जिला प्रशिक्षण इकाई के स्टेट एंकर पर्सन गोवर्धन कुमार इस मामले में बताते हैं कि बाजार के साथ-साथ कच्चा माल उपलब्ध करवाने पर भी सोचा जा रहा है. अब तक तमाम तरह की सुविधाएं इन महिलाओं को दी जा चुकी हैं. जिला इकाई द्वारा तकरीबन 800 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है. इन्हें आरएफ फंड के जरिए 12 करोड़ 72 लाख रुपए भी उपलब्ध करवाए गए हैं.