बलरामपुर:जिले में एक महिला का दर्द तब छलक कर सामने आ गया. जब उसने अपनी बात बताई. गर्भवती शालू और इनके चार बच्चों के लिए नया साल बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. सड़क हादसे में पति और देवर की मौत के बाद से बेसहारा महिला दर-दर भटक रही है. महिला का पति और देवर एक गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे रशीद की मौत हो गई.
पति की मौत के बाद दर-दर भटक रही महिला. दर-दर की ठोकरे खा रहा परिवार
एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों वाले रशीद के परिवार में अब कमाने के लिए कोई नहीं बचा है. क्योंकि जो कमाता था, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा. ओवरलोडिंग और ओवर स्पीडिंग चलने वाले ट्रक ने उसके पूरे परिवार के कमाने का जरिया ही छीन लिया. जिले में तीन चीनी मिल स्थापित हैं, जिनमें से बलरामपुर शुगर मिल लिमिटेड की दो यूनिट नगरीय क्षेत्र में हैं. यहां ट्रकों और ट्रालियों की क्षमता से ऊपर तीन से आठ फिट की ऊंचाई तक ओवर हाइटिंग के कारण हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कितने ही परिवारों ने अपनों को खो दिया.
एक महीने में 12 दर्जन हो चुके हैं हादसे
बीते एक महीने में आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 12 दर्जन लोग वाहनों की चपेट में आकर मौत के घाट उतर चुके हैं. वहीं, गंभीर और आंशिक रूप से घायलों की संख्या अब तक तकरीबन 50 के पार पहुंच चुकी है. इन आंकड़ों को थानों में दर्ज एफआईआर और विभिन्न अस्पतालों से लिया गया है.
सड़क हादसे में अपने पति और देवर को खोया
सड़क हादसे में खो चुकीं अपने पति और देवर को लेकर पीड़ित शालू कहती हैं कि मेरे पति राजमिस्त्री का काम करते थे. वह उस दिन काम से लौटकर घर आ रहे थे, तभी चीनी मिल के पास मोड़ पर एक गन्ने से लदे ट्रक ने उनकों रौंद दिया. इससे उनकी और मेरे देवर की मौत हो गई, अब मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है. मेरे चार बच्चे हैं और पांचवा गर्भ में है. हम गरीब हैं, हमारे पास न तो कुछ खाने को है, और न ही रहने के लिए घर है. साथ ही कहा कि छोटे से मकान में हम सभी बामुश्किल अपना गुजरा कर रहे हैं. मेरे पति की मौत के बाद न तो कोई अधिकारी मिलने आया, और न ही चीनी मिल की तरफ से कोई सहायता दी गई.
पुरैना वाजिद के मजरे सौतनडीह के रहने वाले ग्राम प्रधान धुरही का कहना है कि हम इस घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को चंदा जोड़कर खिला रहे हैं. यह पीड़ित गर्भवती हैं. इसलिए गांव के लोग इनकी देखभाल भी करते हैं. सरकारी सहायता के नाम पर इन लोगों को अभी तक कुछ नहीं मिला है. यह परिवार बेहद परेशान हैं, और पूरी तरह उजड़ चुका है. इन लोगों से कोई अब तक न मिलने आया है और न ही किसी तरह की कोई सहायता मिली है. इसलिए मजबूरन हम लोगों ने उस ट्रक वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका अब हम मुकदमा लड़ रहे हैं.
जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान से जिले में हो रही इन दुर्घटनाओं के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं में घायल हुए, या मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष या आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए समुचित मुआवजा दिलाया जाता है.
गन्ना चीनी मिलों पर चलने वाले ट्रकों में ओवर लोडिंग नहीं ओवर हाइटिंग की समस्या है. इसको कम करने का प्रयास तो किया जा रहा है. इसके लिए इन चीनी मिलों के वाहनों का चालान भी हो रहा है. चीनी मिलों को नोटिस भी दिया जा रहा है. लेकिन यह मुद्दा किसानों से जुड़ा हुआ है, इसलिए बहुत ज्यादा नहीं छेड़ा जा सकता. किसी भी तरह के वाहन से दुर्घटनाग्रस्त, घायल या मारे गए लोगों को तमाम सरकारी योजनाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना के जरिए मुआवजा देने का काम किया जा रहा है
कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी