बलरामपुरः जिले के सोहेलदेव वन्यजीव प्रभाग के रेंज जनकपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम लौकीखुर्द पिपरी में शौच के लिए गए युवक पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. गर्दन पर पंजा लगने के कारण युवक घायल हो गया.
बलरामपुर में जंगली जानवर के हमले से घायल हुआ युवक - सोहेलदेव वन्यजीव प्रभाग
बलरामपुर में शौच करने गए युवक पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस दौरान शौच करने गया युवक घायल हो गया.
मामला तुलसीपुर तहसील के जनकपुर रेंज से है. सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी सूरज पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली. वन विभाग के कर्मियों के मुताबिक वह जानवर तेंदुआ हो सकता है. घायल को उन्होंने अपने वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले जाकर इलाज करवाया.
वन दारोगा सूरज पांडेय ने बताया कि युवक पर हमले के बाद वन विभाग की टीम निगरानी के लिए गांव में लगा दी गई है. बताते चले कि पिछले 2 माह में ही जानवरों के हमले से तकरीबन 6 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.