उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: तीन साल की बच्ची बनी जंगली जानवर का निवाला - बलरामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक तीन साल की बच्ची को जंगली जानवर ने उठा लिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रजनीकांत मित्तल, प्रभागीय वनाधिकारी.

By

Published : Oct 25, 2019, 10:48 PM IST

बलरामपुरः जिले के हरैया ब्लाक में रात में सो रही एक तीन साल की बच्ची पर जंगली जानवर ने हमला कर उसे उठा ले गया. ग्रामीणों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तो जानवर ने बच्ची को एक तालाब में छोड़ दिया. काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने तालाब से बच्ची का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तीन साल की बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया.

तीन साल की बच्ची की मौत

  • मामला जिले के हरैया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बरहवा रेंज के भुजेहरा ग्रामसभा का है.
  • यहां देर रात एक तीन साल की बच्ची पूजा अपनी मां के साथ सो रही थी.
  • घर कच्चा होने के कारण दरवाजा नहीं लगा था.
  • किसी जानवर ने बच्ची पर अटैक करके उसे उठा ले गया.
  • ग्रामीणों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तो जानवर ने बच्ची को एक तालाब में छोड़ दिया.
  • सुबह काफी तलाश के बाद बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया.
  • सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इसे भी पढ़ें-हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से ज्यादा ट्रेन का इंतजार करते नजर आते हैं आवारा जानवर!


यह हमला किस जानवर ने किया है, यह कह पाना मुश्किल है, क्योंकि बच्ची के गले पर टीथ पंच के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जो भी चीज है सामने आएंगी. उसके बाद पीड़ित परिवार को कंपलसेशन दिया जाएगा.

-रजनीकांत मित्तल, प्रभागीय वनाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details