बलरामपुरः जिले के हरैया ब्लाक में रात में सो रही एक तीन साल की बच्ची पर जंगली जानवर ने हमला कर उसे उठा ले गया. ग्रामीणों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तो जानवर ने बच्ची को एक तालाब में छोड़ दिया. काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने तालाब से बच्ची का शव बरामद किया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन साल की बच्ची की मौत
- मामला जिले के हरैया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बरहवा रेंज के भुजेहरा ग्रामसभा का है.
- यहां देर रात एक तीन साल की बच्ची पूजा अपनी मां के साथ सो रही थी.
- घर कच्चा होने के कारण दरवाजा नहीं लगा था.
- किसी जानवर ने बच्ची पर अटैक करके उसे उठा ले गया.
- ग्रामीणों ने जब हल्ला मचाना शुरू किया तो जानवर ने बच्ची को एक तालाब में छोड़ दिया.
- सुबह काफी तलाश के बाद बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया.
- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया